बैकुंठपुर। कोरिया जिले के पटवारी संघ ने भूमि खरीदी-बिक्री और पंजीयन के मामलों में चौहद्दी तैयार नहीं करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पटवारी संघ जिला शाखा कोरिया ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट किया कि भूमि क्रय-विक्रय के दौरान चौहद्दी तैयार करने का कोई वैधानिक प्रावधान न तो छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता में है और न ही पटवारी नियमावली में। इसके बावजूद उप-पंजीयक कार्यालयों में पटवारियों से चौहद्दी की मांग की जा रही है, जिससे अनावश्यक विवाद और दबाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस विषय पर 4 नवंबर को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब पटवारी चौहद्दी तैयार नहीं करेंगे। संघ ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2014 से सभी भूमि अभिलेख — नक्शा, खतौनी, बी-1 आदि — केवल कम्प्यूटरीकृत माध्यम से जारी किए जाने हैं। ऐसे में हाथ से तैयार चौहद्दी या मैनुअल अभिलेख की मांग शासन के आदेशों के विपरीत है।
पटवारी संघ ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि जिले के सभी उप-पंजीयक कार्यालयों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं, ताकि पटवारियों को चौहद्दी तैयार करने के लिए बाध्य न किया जाए और भूमि पंजीयन प्रक्रिया शासन के निर्देशों के अनुरूप ऑनलाइन प्रणाली से संचालित की जा सके।


