बैकुंठपुर। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर में पिछले छह माह से चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। जनपद सीईओ सिद्धार्थ खैरवार और जनप्रतिनिधियों के बीच चली आ रही खींचतान अब आमने-सामने की लड़ाई में बदल गई है। शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष उदय सिंह सिंदराम, उपाध्यक्ष प्यारे साहू, जनपद सदस्यगण और सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीईओ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की।
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि जनपद निधि, 15वें वित्त और विकास निधि से जुड़ी आय-व्यय की जानकारी पिछले पांच माह से मांगी जा रही है, लेकिन सीईओ की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला। इसके अलावा जनपद भवन के सामने स्थित दुकानों की लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपये की पगड़ी राशि के मनमाने उपयोग, निजी वाहनों में डीजल खर्च और फाइलों पर चेक जारी करने के बदले कथित रूप से 3 प्रतिशत राशि की मांग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर जनपद सीईओ सिद्धार्थ खैरवार ने भी कलेक्टर को शिकायत सौंपी है। अपनी शिकायत में उन्होंने जनपद सदस्यों पर कार्यालयी कार्यों में हस्तक्षेप, अनुचित दबाव और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। सीईओ ने सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनपद के कामकाज में लगातार बाधा डाली जा रही है।
अब दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से जनपद पंचायत बैकुंठपुर में माहौल गर्मा गया है और यह मामला जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन चुका है।



