पटना थाना के एएसआई और पीएलवी एसीबी के हत्थे चढ़े 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दोनों आरोपी

Chandrakant Pargir

 


 कोरिया। शुक्रवार को कोरिया जिले के पटना थाना में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई  और पीएलवी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।



जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को पटना से बैकुंठपुर रेस्ट हाउस लाया, जहां दस्तावेजी कार्यवाही जारी है। बताया गया है कि आरोपियों का जिला अस्पताल में एमएलसी करवा कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।


एसीबी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई एसीबी टीम द्वारा की जा रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!