कोरिया। थाना बैकुंठपुर क्षेत्र के ग्राम बड़े साल्ही में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्या कांड का खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
मामला दिनांक 14 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब ग्राम बड़े साल्ही में रायराम केवट के घर में आग लगने की सूचना चौकी बचरापोंडी को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घर के अंदर रायराम का जला हुआ शव मिला, जबकि उसकी पत्नी पार्वती बाई गंभीर रूप से झुलसी मिली, जिसकी बाद में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या और हत्या के प्रयास का पाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, एसडीओपी राजेश कुमार साहू के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम में बैकुंठपुर कोतवाली, चौकी पोड़ी बचरा और सायबर सेल के अधिकारी शामिल थे।
जांच में सामने आया कि मृतक का दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू उर्फ कानपुरिहा (38 वर्ष) निवासी विनोवा नगर, कानपुर देहात (वर्तमान पता: खड़गवां कोलपारा, एमसीबी) ने अपने साथियों प्रदीप बैरागी (25 वर्ष) निवासी मंडला (म.प्र.) और सहदेव सूर्यवंशी (37 वर्ष) निवासी ठगगांव, एमसीबी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी लगातार ठिकाना बदलते रहे और अन्य बड़ी घटना की साजिश में लगे थे।
सायबर टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों का महाराष्ट्र तक पीछा किया गया। अंततः रतनपुर और कटघोरा के बीच से मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर और प्रदीप बैरागी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पहले खड़गवां पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरकर रात में रायराम के घर पहुंचे और सोते हुए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (Honda Livo क्रमांक UP77X 3746) भी जब्त की है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार लकड़ा, सायबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, चौकी प्रभारी उनि. अब्दुल मुनाफ, उपनिरीक्षक महेश कुशवाहा सहित पुलिस बल के जवानों अरविंद कौल, दीपक पांडेय, नवीन साहू, अमरेशानंद, शिवम सिन्हा, सजल जायसवाल, समीर जायसवाल, इलियास कुजूर, राजेश रगड़ा, मनोज पांडेय, राघवेन्द्र पुरी, रौसन एक्का और रेज सायबर थाना सरगुजा के आरक्षक कुंदन सिंह एवं सुयश पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि “कोरिया पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे आमजन में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे।”




