पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर एसआईआर पुनरीक्षण को लेकर राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विशेष निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।



बैठक में कोरिया जिला प्रभारी एवं पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश परसाई भी उपस्थित थे।

इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने पदाधिकारियों, बीएलए एवं बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची को अद्यतन रखने में पूर्ण जिम्मेदारी निभाएँ।



अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि 2003 से पूर्व निवासरत सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएँ, जबकि मृत अथवा अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं के नाम नियम अनुसार विलोपित किए जाएँ। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों, प्रभारियों, मंडल व सेक्टर पदाधिकारियों को सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय कर पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध व सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि नियुक्त बीएलए अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर तथ्यात्मक जानकारी एकत्र करें तथा किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटने पाए, यह सुनिश्चित करें।



बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, महामंत्री बृजवासी तिवारी, वरिष्ठ नेता हरीश परसाई, मुख्तार अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेश सिंह, हेमसागर यादव, गणेश राजवाड़े, साधन जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, धीरज सिंह, आशीष डबरे, कृष्ण कुमार रजवाड़े, रवि राजवाड़े, राजीव गुप्ता, अजीत लकड़ा, अन्नपूर्णा सिंह, रियाजउद्दीन, दीपक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विनोद जायसवाल, अनिल जायसवाल, जाग्रीत कुर्रे, एस.एन. मोदी, देव नारायण कुशवाहा, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी, रामसाय सोरी, इंद्रदेव पांडे, राजू भगत, रमेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


बैठक के अंत में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता व तत्परता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!