बैकुंठपुर (कोरिया)।जनपद सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर श्रीमती आशा महेश साहू ने अमहर जलाशय की नहरों की मरम्मत एवं सफाई कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग की है।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि अमहर जलाशय की दायीं तट नहर छींदिया–तेन्दुवा का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे जल प्रवाह बाधित है। परिणामस्वरूप अमहर, छींदिया, तेन्दुवा सहित आसपास के कई गांवों तक सिंचाई हेतु पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
पत्र में कहा गया है कि इस स्थिति से किसानों की रबी फसल की बुवाई और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
श्रीमती साहू ने कहा कि किसानों के हित में नहर की तत्काल मरम्मत और सफाई कार्य कराना आवश्यक है, ताकि आगामी फसलों की सिंचाई सुचारू रूप से हो सके।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं किया गया तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस मांग पत्र पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों और किसानों के हस्ताक्षर भी किए गए हैं।




