वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — 13 नग साल के पटरे बरामद, महलपारा में छापेमारी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज — अवैध लकड़ी कारोबार की जांच तेज

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले के कोरिया वनमंडल के अंतर्गत बुधवारर की दोपहर 1 बजें वन विभाग की टीम ने महलपारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। परिक्षेत्र अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि महलपारा निवासी राजेश शर्मा के घर में बड़ी मात्रा में साल की लकड़ी (पटरे) अवैध रूप से संग्रहित की गई है। सूचना मिलते ही वन अमले की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 13 नग साल के पटरे बरामद किए गए, जिन्हें राजेश शर्मा द्वारा बिना अनुमति के घर में रखा गया था।


वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से लकड़ी को जब्त कर लिया और आरोपी राजेश शर्मा के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बरामद लकड़ी की कीमत हजारों रुपये में आंकी गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से साल की लकड़ी की खरीद-फरोख्त में लिप्त था।


वन अमले ने बरामद लकड़ी को सुरक्षित रखवाने के बाद पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध साल लकड़ी कहां से लाई गई और किन लोगों के माध्यम से इसका भंडारण किया जा रहा था। कोरिया वनमंडल के अधिकारियों ने कहा है कि अवैध लकड़ी तस्करी और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!