बक्सर( बड़सरा) से लौट रही महिलाओं से भरा ऑटो नदी में गिरा — दो महिलाओं की मौत, 14 घायल,, रात 10 बजे हुई दर्दनाक दुर्घटना, घायलों में पूर्व सरपंच समेत कई महिलाएं, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Chandrakant Pargir

 



बैकुंठपुर (कोरिया)  कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बक्सर (बड़सरा) के पंडोपारा से लौट रहीं महिलाएं छिंदिया के आश्रित ग्राम नकटापारा की नदी पार कर रही थीं, तभी उनका ऑटो अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ऑटो काफी ऊंचाई से नीचे गिरा, जिससे उसमें सवार महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। पूरी दुर्घटना ड्राइवर के कारण हुई, ड्राइवर ने ऑटो को तेजी से लाकर जानबूझकर नदी की ओर घुमा दिया।


इस हादसे में देवरानी-जेठानी फूलकुवर और वीरकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को फूलकुवर और वीरकुमारी की मौत बुधवार सुबह हो गई। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।



दुर्घटना में कुल 14 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें बालकुमारी, उर्मिला, मानमति, पूर्व सरपंच हीरा कुमारी, शांति, फूलकुवर, देवेन कुमारी, बबली, सोनी, पार्वती, विजय कुमारी, हरमती और दिलबसिया शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।


झरनापारा के सरपंच प्रीत कुमार पैकरा ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पटना थाना पुलिस को दी गई, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शराबी ड्राइवर पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। सरपंच स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।


ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चालान के कारण ये हादसा हुआ है। ऑटो चालकों के शराब सेवन को लेकर जांच बहुत जरूरी ही। उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!