बैकुंठपुर (कोरिया)। सिंधी समाज, अग्रवाल महासभा जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) ने छत्तीसगढ़िया कांति सेना के नेता अमित बघेल द्वारा समाज के महापुरुषों के विरुद्ध दिए गए अमर्यादित और आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपा है। महासभा ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को मीडिया में दिए गए एक बयान में अमित बघेल ने अग्रवाल समाज के पूज्य महाराजा अग्रसेन जी, डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवता श्री झूलेलाल जी के प्रति अभद्र और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। इस बयान से समाज के लाखों लोगों की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं।
महासभा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का सम्मान देशभर में है — भारत सरकार ने उनके नाम से डाक टिकट जारी किया है और छत्तीसगढ़ सरकार राज्योत्सव में महाराजा अग्रसेन पुरस्कार प्रदान करती है। ऐसे धार्मिक व सामाजिक महापुरुषों के प्रति इस तरह की विवादित टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती है बल्कि सामाजिक सौहार्द्र और शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न करती है। अग्रवाल महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सर्वसमाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।



