टोनाही प्रताड़ना मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। एसपी कोरिया रवि कुर्रे के निर्देशन, एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन और टीआई विपिन लकड़ा के नेतृत्व में थाना बैकुंठपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 342/2025 धारा 296, 351(2), 115(2) भा.दं.सं. एवं 3, 4 टोनाही प्रताड़ना अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रही आरोपिया ममता पति विजय कुमार (उम्र 29 वर्ष) निवासी ग्राम ढोडीबहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपिया ममता पिछले कई दिनों से अपने सकुनत से फरार थी और लगातार छिपते हुए कभी पटना क्षेत्र तो कभी चर्चा क्षेत्र में रह रही थी। इस दौरान उसने अग्रिम जमानत हेतु माननीय न्यायालय में आवेदन भी किया था, जिसे न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया।

इसके बाद थाना बैकुंठपुर पुलिस ने आरोपिया की पतासाजी करते हुए ग्राम ढोडीबहरा, सवारावा, पटना और झलियाडांड़ क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया। अंततः 6 नवंबर 2025 को ग्राम सलका से आरोपिया ममता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

> टीआई विपिन लकड़ा ने बताया कि पुलिस का यह अभियान टोनाही प्रताड़ना जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की दिशा में एक मजबूत कदम है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!