बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जाम पारा के आश्रित मोहल्ला खाल पारा में रविवार तड़के एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की उम्र लगभग 60 से 62 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, महिला सुबह लगभग 4 बजे अपने घर से थोड़ी दूर गई थी, तभी पीछे से किसी ने कुदाल से वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि हत्या जादूटोना विवाद से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।