बैकुंठपुर।
नगर सेना विभाग के संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय सोमवार को नगरसेना कार्यालय तलवापारा पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाने वाले ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर नायक डॉ. महेश मिश्रा को सम्मानित करते हुए नायक से हवलदार पद पर पदोन्नति आदेश प्रदान किया।
इस अवसर पर संभागीय सेनानी ने कहा कि डॉ. मिश्रा विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं, जिन्होंने समाज सेवा, जनहित और जीवन रक्षा को अपना जीवन समर्पित कर दिया है। ऐसे कर्मठ कर्मचारी विभाग का नाम रोशन करने के साथ ही आमजन में भी सकारात्मक संदेश देते हैं।
---
दो दशक से जनसेवा में समर्पित, सैकड़ों जिंदगियां बचा चुके हैं मिश्रा
गौरतलब है कि डॉ. मिश्रा पिछले बीस वर्षों से लगातार जनजागरूकता और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। ट्रैफिक प्रबंधन और दुर्घटना पीड़ितों की मदद करते हुए उन्होंने अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। इसी अद्भुत कार्यशैली का परिणाम है कि उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
---
पूरा जिला कर रहा है गर्व, नेताओं-प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आमजन तक दे रहे बधाई
राष्ट्रपति पदक और पदोन्नति की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक भईयालाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत जिले के गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में नागरिक लगातार उनके निवास पहुंचकर बधाई और सम्मान अर्पित कर रहे हैं।
इतने व्यापक स्तर पर शुभकामनाएं और सम्मान मिलना इस बात का प्रमाण है कि डॉ. महेश मिश्रा ने गरीब-अमीर सभी के दिलों में विशेष स्थान बनाया है।