बैकुंठपुर में 22 वर्षीय विवाहिता की जघन्य हत्या, परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल, मौके पर पहुंचा प्रशासन और पुलिस

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित ओड़गी तलवा पारा वार्ड नंबर 2 में 22 वर्षीय पार्वती की दर्दनाक और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। परिजनों और रिश्तेदारों ने साफ आरोप लगाया है कि पार्वती की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर की सुबह पार्वती ने अपने पति और सास-ससुर को काम पर विदा किया था। दिन में लगभग 12 बजे तक वह पूरी तरह ठीक थी। इसके बाद जब घर में परिजन लौटे तो पार्वती कमरे में मृत पाई गई। उसके चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे, आंखों से खून बह रहा था और कमरे की दीवारों पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे थे। यह दृश्य देखकर घर वालों और मोहल्लेवासियों में सनसनी फैल गई।



घटना की सूचना पर 2 सितंबर की सुबह पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से प्राथमिक साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए। घर में केवल दो बुजुर्ग महिलाएं मौजूद थीं जो चल-फिर नहीं सकतीं, इसलिए घटना की प्रत्यक्ष जानकारी किसी को नहीं मिल पाई।



परिजनों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है क्योंकि मृतिका के शरीर पर चोटों के गहरे निशान हैं और घटना के हालात संदिग्ध हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।


इस जघन्य वारदात से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!