रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत: गौरघाट जलप्रपात में डूबे युवक का पांचवें दिन मिला शव

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर 19 जनवरी। गौरघाट जलप्रपात में पांच दिन पहले रील बनाने के दौरान डूबे युवक का शव अंततः बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान राहुल (22) के रूप में हुई है, जो एमसीबी जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम दुबछोला बड़कापारा का निवासी था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल जलप्रपात के ऊपरी हिस्से से छलांग लगाते नजर आ रहा है।




छलांग लगाते वीडियो वायरल


वीडियो में दिख रहा है कि छलांग लगाते समय राहुल पेट के बल पानी में गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि राहुल तैरना जानता था, वही वायरल वीडियो में उंसके दोस्तो के चिल्लाने की आवाज आ रही है, वायरल वीडियो में पानी मे गिरने के बाद धीरे धीरे पानी मे डूबते हुए उसे साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है उंसके पानी मे कूदने के पूर्व उंसके एक दोस्त ने भी छलांग लगाई थी और वो सकुशल वापस आ गया था।


पांच दिन चला तलाशी अभियान


घटना के बाद से कोरिया, सूरजपुर और अंबिकापुर जिलों की रेस्क्यू टीमों के 26 सदस्य, स्थानीय गोताखोरों और पुलिस बल के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रहे थे। जलप्रपात के गहरे और खतरनाक हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाना चुनौतीपूर्ण था। अंततः पांचवें दिन युवक का शव बरामद किया जा सका।


सोशल मीडिया की लत बनी जानलेवा


यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती प्रवृत्ति के खतरनाक पहलू को उजागर करती है। मनोरंजन और प्रसिद्धि की चाह में सुरक्षा की अनदेखी करना जानलेवा साबित हो सकता है।


प्रशासन की अपील


प्रशासन ने इस घटना के बाद जलप्रपात जैसे खतरनाक स्थानों पर सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही युवाओं को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!