बैकुण्ठपुर। जिला कोरिया के विभिन्न थाना-चौकियों में जप्त 151 लावारिस वाहनों (भारी वाहन-03 और दोपहिया वाहन-148) की नीलामी की जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई। इन वाहनों की सूची और उनका ऑफसेट मूल्य जिला कोरिया की वेबसाइट cg.korea.nic.in पर उपलब्ध है।
निविदा कार्यक्रम:
लावारिस वाहनों की नीलामी के लिए इच्छुक व्यक्तियों को 17 जनवरी 2025 तक दोपहर 1 बजे तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपनी मुहरबंद निविदा जमा करनी होगी। निविदा उसी दिन शाम 4 बजे गठित समिति के समक्ष खोली जाएगी।
मुख्य शर्तें:
1. प्रत्येक वाहन के लिए अलग-अलग निविदा प्रस्तुत करनी होगी।
2. निविदा के साथ प्रत्येक वाहन के लिए ₹500 की अमानत राशि जमा कर रसीद प्राप्त करना अनिवार्य है।
3. इच्छुक व्यक्ति कार्यदिवसों में वाहनों का अवलोकन कर सकते हैं।
4. सर्वोच्च निविदाकार को नीलामी राशि कोषालय में जमा करनी होगी, जिसके बाद वाहन सुपुर्द किया जाएगा।
अधिक जानकारी:
नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 15 जनवरी 2025 तक अपनी निविदा रक्षित निरीक्षक, रक्षित केंद्र बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया में प्रस्तुत कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि निविदा स्वीकार या अस्वीकार करने का अंतिम निर्णय गठित समिति का होगा। यदि बंद लिफाफे में प्रस्तुत निविदा की राशि कम पाई जाती है, तो तत्काल खुली नीलामी की जाएगी।