सूरजपुर/प्रतापपुर। हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के ग्राम कछोड़ में बुजुर्ग की मौत के बाद अब सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुमाडाड के कडचोला पारा में हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली। घटना बुधवार तड़के लगभग 4 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलदेव गोंड (उम्र 40 वर्ष), पिता बघोली अपने घर के पास था, तभी अचानक हाथी ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथी ने बलदेव को बुरी तरह कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना घुई रेंज क्षेत्र की बताई जा रही है।
हादसे की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हाथियों का आतंक बढ़ रहा है और वन विभाग व प्रशासन की लापरवाही से लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत दोनों का माहौल है।