बैकुंठपुर 17 सितम्बर। बैकुंठपुर जनपद के ग्राम मनसुख के वार्ड संख्या 5-6 (खालपारा) में नए ट्रांसफार्मर की कमी से ग्रामीण जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से वहां स्थित ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास के हाथियों का विचरण होने लगा है, जिससे न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुरक्षा संबंधी भी खतरे उत्पन्न हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि खराब ट्रांसफार्मर के कारण पूरे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है और इसके चलते रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। साथ ही हाथियों के आवागमन से डर के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं।
ग्रामीणों ने जिला-कोरिया बैकुंठपुर स्थित कनिष्ठ अभियंता, विद्युत मर्यादित केन्द्र बैकुंठपुर से अनुरोध किया है कि ग्राम खालपारा में नया ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाया जाए, ताकि समस्या का समाधान हो सके।