बैकुंठपुर 16 सितंबर। मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे ग्राम नगर से आगे, नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम नगर के जमदुआरी जंगल क्षेत्र में एक विशालकाय पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। इसके कारण दोनों तरफ वाहन रुक गए और लंबी कतारें लग गईं। बाइक सहित सभी प्रकार के वाहन गुजर नहीं पा रहे थे।
इससे ठीक पहले भी उजियारपुर के आसपास इसी सड़क पर कई बड़े पेड़ गिरने की घटनाएं हो चुकी थीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार भी लगातार हो रही बारिश और तेज आंधी के चलते कई बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए हैं।
समाजसेवी आस्तिक शुक्ला ने मौके पर क्रेन और वन विभाग के दर्जनों कर्मियों के साथ पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पेड़ों को काटकर रास्ता साफ कराया गया। आपको बता दे कि बीते 15 दिनों में यह दूसरी बार हुआ है , इसके पहले शुक्ला पेट्रोल पम्प से लेकर खाड़ा के बीच 30 से ज्यादा पेड़ गिर गए थे तब तूफान और भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे 43 पर पेड़ गिरकर यातायात बाधित हुआ है।