बैकुंठपुर। कोरिया जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से जहाँ सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं ग्रामीण इलाकों में खेत-खलिहानों में पानी भरने से किसानों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के मुख्य मार्गों और गली-मोहल्लों में जगह-जगह कीचड़ फैलने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। लगातार भीगने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में मौसमी बीमारियाँ बढ़ने लगी हैं। वहीं, तेज हवाओं के साथ बारिश से कई जगह पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबरें हैं।
मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार 20 सितम्बर से बारिश में कमी आने की संभावना है। 20 से 23 सितम्बर तक आसमान साफ़ रहने और हल्के बादलों के बीच मौसम में सुधार की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।