जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी, सांसद प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य मंत्री से की अविलंब कार्रवाई की मांग

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया) – जिले के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में लगातार चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि एवं जिला संयुक्त महामंत्री-कांग्रेस कमेटी कोरिया, विकास श्रीवास्तव ने आज स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को एक पत्र लिखकर समस्या पर संज्ञान लेने की अपील की है।



पत्र में विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यह चिकित्सालय सुदूर आदिवासी अंचल का एक रियासतकालीन महत्वपूर्ण चिकित्सा केंद्र है, जहाँ आस-पास के लगभग 150-200 किलोमीटर तक के लोग स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करते हैं। बावजूद इसके, कई गंभीर व्यवस्थागत कमियां देखी जा रही हैं। विशेष रूप से, चिकित्सालय में सर्जन, गेस्ट्रो इन्ट्रोलॉजिस्ट और एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं की गई है। वहीं, एमआरई नशीन जैसी अत्याधुनिक जांच सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।


इसके अलावा, कंचनपुर जिला चिकित्सालय में चल रहा निर्माण कार्य भी अधर में पड़ा हुआ है। विकास श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री से विनम्र निवेदन किया है कि उक्त सभी बिन्दुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि क्षेत्र के आदिवासी एवं गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। सांसद प्रतिनिधि ने यह भी आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर लगातार निगरानी रखेंगे और आवश्यक प्रयास करते रहेंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!