निर्मम हत्या का भंडाफोड़ – कोरिया पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर किया न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा

Chandrakant Pargir

 


कोरिया।  थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तलवापारा में घटित निर्मम हत्या का सफल खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज की जांच, गवाहों के बयान व पीएम रिपोर्ट के आधार पर गहराई से विवेचना की।


जांच में सामने आया कि मृतका पार्वती साहू (19 वर्ष) का पारिवारिक संपत्ति और सास की सेवा-सुश्रूषा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपी महिला श्रीमती अनीता साहू (36 वर्ष), पत्नी चन्द्रप्रकाश साहू निवासी तलवापारा बैकुण्ठपुर ने दिनांक 01 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच पार्वती का गला स्टाल (दुपट्टा) से घोंट कर हत्या कर दी। आरोपिया ने हत्या को छुपाने के लिए स्वयं को दवा लेकर सोने का बहाना बनाया था।


एसपी कोरिया ने बताया कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 08 सितंबर 2025 को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। निरीक्षक विपिन लकड़ा, निरीक्षक शीतल सिदार, उपनिरीक्षक जयालक्ष्मी, प्रधान आरक्षक दीपक पाण्डेय, महिला आरक्षक किरण पैकरा एवं पूर्णिमा सिदार की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को बैकुण्ठपुर पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और संपूर्ण टीम की प्रशंसा की।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!