देश में जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव, रोजमर्रा की चीजों के दामों में आएगी भारी कमी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में देशभर में लागू जीएसटी दरों में की गई अहम कमी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीएसटी में व्यापक बदलाव किया गया है, जिससे आम आदमी की जेब पर सकारात्मक असर पड़ेगा।


स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 अगस्त को लाल किले से जीएसटी में बदलाव की घोषणा की थी, जो अब प्रभावी हो चुका है। नए बदलाव के तहत खाने-पीने के जरूरी सामान से लेकर कार जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी दरों में कटौती की गई है।



उनके अनुसार, अब दैनिक उपयोग की वस्तुएं, खाद्य सामग्री, फल-सब्जी से लेकर पैकेज्ड खाद्य पदार्थों की जीएसटी दर में महत्वपूर्ण कमी की गई है। साथ ही, वाहनों पर भी जीएसटी घटाकर आम जनता के लिए सस्ते दाम सुनिश्चित किए गए हैं। इससे बाज़ार में कीमतें प्रतिस्पर्धात्मक होंगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।


उन्होंने विस्तार से बताया कि पहले कृषि यंत्रों पर उच्चतम दर के तहत जीएसटी लगाया जाता था, जिससे किसानों को महंगे दाम पर उपकरण खरीदने पड़ते थे। लेकिन अब इन यंत्रों पर विशेष रियायत दी गई है। उदाहरण स्वरूप, ट्रैक्टर, हल, बीज बोने की मशीन, फसल कटाई के उपकरण और अन्य कृषि यंत्रों पर जीएसटी दर घटाकर किसानों के लिए बेहद सस्ती कर दी गई है।



स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जोर देते हुए कहा, "भाजपा की सरकार हमेशा आम जनता की चिंता करती रही है। हमारा उद्देश्य देशवासियों को महंगाई से राहत देना और उन्हें सस्ती दरों पर जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री मोदी जी का यह निर्णय आर्थिक विकास और आम आदमी की मजबूती की दिशा में एक अहम कदम है।"

उन्होंने यह भी बताया कि  जीएसटी में यह बदलाव प्रदेशवासियों तक पूरी तरह से लाभकारी रूप में पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इस बदलाव को सही रूप से लागू करें ताकि उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ मिल सके।


प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी समेत विधायक और कई पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!