बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रविवार को बैकुंठपुर गेज बांध के किनारे पानी में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ पाया गया। यह घटना चरचा थाना क्षेत्र में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव को पानी में तैरता देखकर इसकी सूचना तुरंत चरचा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सुरक्षित कर मामले की प्रारंभिक जांच में जुट गई।
पुलिस की माने तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर हत्या के कारणों की तफ्तीश कर रही है।
प्रभावित क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रहस्यमय परिस्थितियों से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है। जांच में शव के साथ मिले संकेत और आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।