बुढ़ार में बिजली सबस्टेशन में कर्मचारी अभाव से जनता परेशान, बिजली गुल होने पर बड़ी मुश्किल से होती है बहाल व्यवस्था

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बुढ़ार में तीन वर्ष पूर्व स्थापित बिजली सबस्टेशन के कर्मचारियों की भारी कमी के कारण आमजन को लंबा समय अंधेरे में रहना पड़ता है। सबस्टेशन बनने के बावजूद यहाँ कर्मचारियों का अभाव बना हुआ है, जिससे बिजली गुल होने की समस्या आम हो गई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव लंबे समय तक बिना बिजली के रहने को मजबूर हो जाते हैं।


इस समस्या से सीधे प्रभावित हो रहे हैं सरकारी उचित मूल्य की दुकान के लाभार्थी। दुकान की ऑनलाईन मशीन सिस्टम बिजली आपूर्ति के अभाव में समय-समय पर बंद हो जाती है। इसके कारण राशन वितरण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और लोग अपना जरूरी राशन समय पर नहीं प्राप्त कर पाते।


वहीं, सबसे बड़ी परेशानी पीने और उपयोग के पानी की उपलब्धता में हो रही है। सबस्टेशन से बिजली न मिलने के कारण बोर मशीन भी काम नहीं करती, जिससे गांव के कई परिवार पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली गुल होने की स्थिति में पटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों को यहां बुलाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करानी पड़ती है। इससे समस्या का समाधान देर से होता है और जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ता है।


स्थानीय लोगो की मांग है कि तुरंत कर्मचारियों की नियुक्ति कराकर बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाएं, ताकि बुढ़ार और आसपास के गांव के लोग अंधकार और पानी की समस्या से राहत पा सकें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!