बैकुंठपुर। सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालकेवरा ग्राम पंचायत में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटित हुई। आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और घायल महिलाएं महतारी वंदन योजना के तहत कटकर मिल रही राशि में सुधार करवाने के लिए पंचायत सचिव को बुलाकर पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल नंबर सहित अन्य जरूरी जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए कोरिया जिले के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों महिलाओं की हालत अब पहले से बेहतर है और उन्हें जरूरी उपचार जारी है।
ओड़गी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है और घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि सभी लोग सरकारी योजना संबंधी प्रक्रिया पूरी कर रहे थे, लेकिन अप्रत्याशित रूप से यह दुखद घटना घट गई।
प्रभावित परिवार को प्रशासनिक मदद दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।