ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, माँगें लंबित रहने पर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Chandrakant Pargir

 



बैकुंठपुर । छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने 15 सितंबर 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभाग बैकुंठपुर, जिला कोरिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में संघ द्वारा छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्रा.कृ.वि.अ.) एवं कृषि विकास अधिकारी (कृ.वि.अ.) की लंबित 9 सूत्रीय माँगों पर सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की गई है।


संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष लिच्छेश कुमार वर्मा एवं जिलाध्यक्ष जय कुमार कुशवाहा ने बताया कि दिनांक 8 और 9 सितंबर 2025 को प्रांतीय आह्वान पर सभी ग्रा.कृ.वि.अ. एवं कृ.वि.अ. ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद आज दिनाँक 15 सितंबर 2025 तक उनकी न्यायपूर्ण माँगों का समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में संघ ने निर्णय लिया है कि आगामी आदेश तक सभी सदस्य बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाईन कार्य निष्पादन नहीं करेंगे।



ज्ञापन में संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही संज्ञान लेकर किसानों और सरकारी कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय करें। संघ ने स्पष्ट किया कि यह विरोध प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण है और न्यायपूर्ण माँगों को लेकर किया जा रहा है।


संघ द्वारा बताया गया है कि कृषि अधिकारी वर्ग वर्षों से कार्यभार बढ़ने के बावजूद संसाधन भत्ता व अन्य सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। मांग पत्र की प्रति भी ज्ञापन के साथ संलग्न की गई है।


संघ का स्पष्ट कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला तो व्यापक आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!