जगतपुर के किसानों की खरीदी पंजीयन में समस्या, कलेक्टर से सहायता की मांग

Chandrakant Pargir

 


कोरिया (बैकुंठपुर)। ग्राम पंचायत जगतपुर के किसानों को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम के नए किसान अब बरबसपुर मंडी या सलबा मंडी में अपनी धान खरीदी के लिए पंजीयन नहीं करवा पा रहे हैं। इसकी जानकारी ग्राम के ग्रामीण रामप्रसाद ने कलेक्टर, तहसीलदार तथा खाद्य विभागीय अधिकारी को एक आवेदन के माध्यम से दी है।


आवेदन में बताया गया है कि पूर्व में जगतपुर के किसान बरबसपुर सोसायटी में अपना धान बेचते थे। लेकिन जिले के विभाजन के बाद बरबसपुर सोसायटी अब एमसीबी जिले में आ गया है। इसके कारण नए किसानों का पंजीयन करवाना रोका जा रहा है। बरबसपुर सोसायटी से कहा जा रहा है कि नए किसानों का पंजीयन सलबा मंडी में ही होगा। जबकि सलबा मंडी, बरबसपुर से दूरी में अधिक होने के कारण किसानों के लिए कठिनाई भरा है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि एकीकृत किसान पोर्टल पर भी दोनों मंडियों में जगतपुर ग्राम पंचायत का नाम नहीं जुड़ा है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है।


आवेदक रामप्रसाद ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि किसी एक मंडी में ग्राम पंचायत जगतपुर को एकीकृत किसान पोर्टल पर जोड़ा जाए ताकि नए किसान भी अपनी धान उपज को सहजता से बेच सकें। इस समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने की उम्मीद की जा रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!