वन विभाग की मिलीभगत से जिले में हो रही अवैध पेड़ कटाई और लकड़ी तस्करी – कांग्रेस ने कलेक्टर से की उच्चस्तरीय जांच एवं कार्रवाई की मांग

Chandrakant Pargir

 


मनेंद्रगढ़। जिले में अवैध पेड़ कटाई और लकड़ी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर रोक लगाने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के बड़े गिरोह भाजपा नेताओं और वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में जंगलों को उजाड़ रहे हैं। राजकीय वृक्ष साल (सरई) सहित अन्य वृक्षों की अवैध कटाई गंभीर चिंता का विषय है।


ज्ञापन में उल्लेख है कि पीड़िता फूलमत बाई ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी निजी भूमि में लगे वृक्षों को बिना अनुमति अवैध रूप से काटकर ले जाया गया और लकड़ी को डिपो भेजने की बजाय तस्करों को बेचने की तैयारी की जा रही थी। शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि हाल ही में 15 अगस्त की आधी रात पुलिस ने सूचना पर एक ट्रक पकड़ा जिसमें अवैध लकड़ी भरी थी। लेकिन वन विभाग इस मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। चिरमिरी के प्रभारी रेंजर का बयान भी संदेहास्पद रहा, उन्होंने कहा कि लकड़ी मनेंद्रगढ़ डिपो जा रही थी पर रास्ता भटककर अंबिकापुर की ओर चली गई। मिश्रा ने सवाल उठाया कि –


डिपो की विपरीत दिशा में स्थित मार्ग पर लकड़ी से भरा ट्रक कैसे पहुंच गया?


विभाग के पास चार ट्रक मौजूद होने के बावजूद निजी ट्रक क्यों मंगवाया गया?


लकड़ी को रात में पन्नी से ढककर क्यों भेजा गया?


वाहन चालक और विभागीय अधिकारी मौके पर आवश्यक दस्तावेज क्यों नहीं दिखा सके?



इससे ट्रक 12 घंटे से अधिक समय तक थाना परिसर में खड़ा रहा।


जिला पंचायत उपाध्यक्ष  ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से न केवल पर्यावरण और जलवायु पर बुरा असर पड़ रहा है बल्कि आदिवासियों और ग्रामीणों की जीवन-रेखा कहे जाने वाले जंगल भी उजड़ रहे हैं। यह केवल अवैध कारोबार नहीं बल्कि जिले की प्राकृतिक धरोहर के साथ अन्याय है।


कांग्रेस ने कलेक्टर और प्रधान मुख्य वन संरक्षक से मांग की है कि –


बीते एक वर्ष में हुई सभी पेड़ कटाई और लकड़ी परिवहन की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच हो।


दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।


जब्त लकड़ी को सुरक्षित डिपो में रखा जाए एवं नियमानुसार नीलामी की जाए।


जिले में विशेष निगरानी दल गठित कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जाए।



कांग्रेस ने कहा कि प्रतिदिन बड़े पैमाने पर हो रही अवैध कटाई वन विभाग की संलिप्तता के बिना संभव नहीं है। इसे नजरअंदाज करना जिले की प्राकृतिक संपदा के साथ विश्वासघात है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी भावेश जैन, सैफ नियाजी और निखिल यादव उपस्थित रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!