कोरिया। जिले के बुढ़ार ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दुकानों का निर्माण बड़े मनमाने तरीके से जारी है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में ईंट के टुकड़े और खराब गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि निर्माण में उपयोग की जा रही रेत में मिट्टी मिलाई जा रही है, जिससे दीवारें कमजोर बन रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि नींव में भी सामान्य साइज के बीम नहीं बल्कि काफी छोटे साइज के बीम लगाए जा रहे हैं, जो निर्माण की मजबूती पर सवाल खड़े करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य की निगरानी के लिए न तो कोई इंजीनियर मौजूद होता है और न ही जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच पड़ताल करने आते हैं।
इस पूरे मामले में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ का भी कथित तौर पर दौरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य बिना किसी तकनीकी मानक या इंजीनियरिंग के भगवान भरोसे मनमानी तरीके से चल रहा है। ऐसे हालात में निर्माण की गुणवत्ता और जनता की सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेकर जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसे घटिया निर्माण कार्य को रोक नहीं गया तो भविष्य में गंभीर नुकसान हो सकता है, खासकर स्वास्थ्य केंद्र के समीप होने के कारण यह सुरक्षा का मसला बन चुका है।