बैकुंठपुर। इनसाइड स्टोरी में प्रकाशित ट्रांसफार्मर की खराबी की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर के बाद मनसुख गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं अब मुडिझारिया गांव के लोगों ने भी अपनी समस्या उजागर की है। ग्रामीणों ने तस्वीरें भेजकर बताया है कि उनके गांव का ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से बंद पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। न तो रात में रोशनी है और न ही किसान अपनी सिंचाई की जरूरतों के लिए बिजली का उपयोग कर पा रहे हैं। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर पड़ रहा है।
मुडिझारिया के ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर की मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह इनसाइड स्टोरी की खबर के बाद मनसुख में समस्या का समाधान हुआ, उसी तरह अब उनकी समस्या का भी निराकरण किया जाए। खबर का असर लगातार सामने आ रहा है और अलग-अलग गांवों से लोग अपने बिगड़े ट्रांसफार्मर की तस्वीरें भेज रहे हैं।