कोसम- तीसरे संस्करण में नवाचार की तैयारियां, पहले दो संस्करण की गूंज अभी भी ताज़ा

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। साहित्य, कला और संस्कृति का संगम कोसम – कोरिया साहित्य महोत्सव इस बार अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर से रंग बिखेरने को तैयार है। आगामी 11 और 12 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत ऑडिटोरियम बैकुंठपुर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में साहित्यकारों, कलाकारों और संस्कृति प्रेमियों की बड़ी भागीदारी होगी।


पहले दो संस्करण की यादें आज भी जिलेवासियों को प्रेरित करती हैं। पहले संस्करण में कविता, कहानी और लोककला की झलक ने स्थानीय स्तर पर नई पहचान बनाई थी, वहीं दूसरे संस्करण में राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों और कलाकारों की उपस्थिति ने महोत्सव को नए आयाम दिए। कवि सम्मेलन, लोकनृत्य और कला प्रदर्शनी के साथ-साथ विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण सहभाग ने महोत्सव को यादगार बना दिया था।


इन्हीं सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए इस बार महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य-संगीत, कवि एवं कवयित्री सम्मेलन, पुस्तक विमोचन, परिचर्चाएं, कला व पुस्तक प्रदर्शनी, सुगम गायन और विविध सम्मान कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन समिति का कहना है कि कोसम अब सिर्फ एक जिला स्तरीय आयोजन नहीं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।


महोत्सव का आयोजन टीम अभिव्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन कोरिया, एसईसीएल और साईंनाथ फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहेगा। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत होने वाला यह आयोजन जिले को एक बार फिर साहित्य और संस्कृति का जीवंत मंच प्रदान करेगा।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!