बैकुंठपुर। जिले के अम्बिकापुर रोड नजीर पेट्रोल पंप के आगे सोमवार की रात करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही अर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई और इसके बाद सीधा बिजली के खंभे से जा भिड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक कार में बुरी तरह फंस गया। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार टक्कर के समय जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। चालक को निकालने के लिए कटिंग मशीन मंगाई गई। करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद वाहन का हिस्सा काटकर चालक को बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बिलासपुर रेफर कर दिया। हादसे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद देर रात नियंत्रित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अर्टिगा कार मनेन्द्रगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। रास्ते में उसने कई वाहनों को ठोकर मारी, जिससे कई लोगों की जान जाते-जाते बची। भागने की कोशिश में चालक ने पहले सड़क किनारे खड़े टैंकर को टक्कर मारी और अंततः बिजली के खंभे से जा भिड़ा। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वाहन और कुछ दूर तक अनियंत्रित होकर दौड़ता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
इस भीषण हादसे ने एक बार फिर बैकुंठपुर-अम्बिकापुर मार्ग पर तेज रफ्तार से होने वाले खतरों को उजागर कर दिया है। लोगो ने प्रशासन से इस मार्ग पर नियमित पेट्रोलिंग और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।