बैकुंठपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर देशभर में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के अंतर्गत बैकुंठपुर में जैन समाज द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद बैकुंठपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय शिखा ब्लड बैंक में किया गया, जहाँ समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। शिविर में महिलाओं, युवकों और युवतियों की सक्रिय भागीदारी से कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया।
आयोजन स्थल पर समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि रक्तदान सेवा का सबसे बड़ा दान है, जो न केवल जरूरतमंद की जिंदगी बचाता है बल्कि समाज में मानवीय संवेदना को भी मजबूत करता है।
शिविर की सफलता से जैन समाज ने यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर इस सेवा कार्य में आगे आना चाहिए।