जंगल में अवैध कटाई, भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता – कांग्रेस ने PCCF व ACB–EOW को सौंपी शिकायत

Chandrakant Pargir

 


मनेंद्रगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने भाजपा सरकार और वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जंगलों की रक्षा करने वाला विभाग ही तस्करों का सबसे बड़ा संरक्षणदाता बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में अवैध पेड़ कटाई और करोड़ों के घोटालों में भाजपा सरकार की प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका रही है। इसी संबंध में उन्होंने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को शिकायत पत्र सौंपते हुए विस्तृत जानकारी दी।


मिश्रा ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के वर्तमान PCCF आईएफएस अधिकारी वी. श्रीनिवास राव, ACB–EOW के उप पुलिस महानिदेशक टी.आर. कोशिमा एवं गोवर्धन राम ठाकुर से मुलाकात कर जिले में अवैध कटाई और भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज और प्रमाण सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को सरई लकड़ी से भरा ट्रक और 1 सितम्बर को नीलगिरी लकड़ी का ट्रक बिना किसी वैध दस्तावेज के पकड़ा गया। पिछले एक साल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं और कार्रवाई पुलिस या राजस्व विभाग ने की है, जबकि वन विभाग मामले को दबाने में जुटा रहा।


कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि “महुआ बचाओ अभियान” में ट्री गार्ड खरीदी और गोंडवाना फॉसिल पार्क परियोजना में करोड़ों की राशि का गबन किया गया। कागज़ी बिल–बाउचर और फर्जी कामों के जरिए जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई, जबकि जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ। मिश्रा ने कहा कि यह भ्रष्टाचार न केवल वन विभाग बल्कि पूरी भाजपा सरकार की मिलीभगत से पनपा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान वनमंडला अधिकारी का विवादित इतिहास रहा है और भाजपा सरकार बार–बार भ्रष्ट और तस्करी में संलिप्त अफसरों को संरक्षण देती रही है।


जिला कांग्रेस ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जाए, महुआ बचाओ अभियान और फॉसिल पार्क घोटाले की विशेष ऑडिट हो, तथा जिले में अवैध कटाई रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए। मिश्रा ने चेतावनी दी कि यह लड़ाई अब जंगल और जनता दोनों के सम्मान की लड़ाई है। यदि भाजपा सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन करेगी और इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएगी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!