तेज आंधी और बारिश से बैकुंठपुर-खाड़ा मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों तक जाम, पटना पुलिस के साथ समाजसेवी राजेश शुक्ला व आस्तिक शुक्ला ने निभाई अहम भूमिका, हाइड्रा व लकड़ी काटने वाली मशीन से किया मार्ग खोलने का कार्य

Chandrakant Pargir

 

बैकुंठपुर (कोरिया) – आज शाम के समय कोरिया जिले के बैकुंठपुर मुख्यालय से जुड़े शुक्ला पेट्रोल पंप से ग्राम खाड़ा तक अचानक तेज आंधी और भारी बारिश आई, जिससे एक ओर जहां मौसम का जोर दिखा, वहीं दूसरी ओर पेड़ों का सड़कों पर गिरना भारी परेशानी बन गया। इस प्राकृतिक विपत्ति के चलते लगभग 25 से 30 बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर आ गिरे, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक एवं राहगीर करीब 2-3 घंटे तक फंसे रहे।



स्थानीय प्रशासन एवं पटना टीआई राजेश तिवारी के साथ कई  पुलिस कर्मियों ने जब तक राहत कार्य शुरू किया, तब तक लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस मुश्किल समय में पटना पुलिस के साथ समाजसेवी राजेश शुक्ला और आस्तिक शुक्ला ने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने तुरंत हाइड्रा मशीन व लकड़ी काटने वाली उपकरणों का उपयोग करते हुए पेड़ों को काटने का कार्य शुरू किया। लगभग दो घंटे तक अथक परिश्रम के बाद, उन्होंने पेड़ों को सड़क किनारे हटाकर मार्ग को फिर से खुलवाया।



समाजसेवियों के इस प्रयास के बाद सड़क पर लंबे समय से जमा जाम धीरे-धीरे साफ हुआ और वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकी। इस दौरान स्थानीय लोग एवं वाहन चालक समाजसेवकों के कार्य की खुले दिल से सराहना करते नजर आए।  



स्थानीय लोगों ने अपील की है कि प्रशासन भविष्य में ऐसे प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम समय पर करे, ताकि लोगों को इस प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!