बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के गढ़ेलपारा में शाम के समय अचानक आई तेज आंधी और भारी बारिश के दौरान 11 केवी की बिजली लाइन पर बिजली गिरने से तार टूट गए।
इस कारण इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय नागरिकों में चिंता की लहर दौड़ गई और समस्या से राहत पाने के लिए बिजली विभाग की टीम को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही अस्सिटेंट इंजीनियर केशव चंद्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग की 4 से 5 टीम तुरंत मौके पर पहुंची और टूटे तारों को ठीक करने में जुट गई। केशव चंद्रा ने बताया कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और कम से कम आधे घन्टे में शहर की बिजली लाइन पुनः चालू कर दी जाएगी।