बैकुंठपुर। कोरिया जिले के जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डबरीपारा के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचे और कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौंपते हुए गंभीर शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के सरपंच, सचिव एवं सरपंच पति की मिलीभगत से 15वें वित्त मद की राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में बिना किसी प्रस्ताव पारित किए, फर्जी बिल वाउचर और कूटरचना कर राशि आहरित की गई। शिकायत में बताया गया कि आंगनबाड़ी शौचालय मरम्मत, हैंडपंप मरम्मत, नहानी मरम्मत, शाला में रनिंग वाटर मरम्मत, सड़क मरम्मत, मिट्टी भराई और थाली वितरण जैसे कार्यों के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाकर गबन किया गया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया। इतना ही नहीं, पंचायत में टेबल-कुर्सी और बर्तन खरीद में भी बढ़े-चढ़े बिल लगाकर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत दर्ज कराई गई।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव प्रस्ताव पंजी, स्टॉक पंजी और कैश बुक अपने घर पर रखते हैं और वहीं बैठकर फर्जी प्रस्ताव तैयार कर राशि का आहरण कर लेते हैं। प्रस्ताव पंजी में पंचों के हस्ताक्षर तक नहीं हैं और न ही ग्रामसभा में आय-व्यय की जानकारी दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी जानकारी उन्हें सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त हुई है, जिसकी प्रतियां प्रमाण स्वरूप आवेदन के साथ संलग्न की गई हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में पंचायत स्तर पर इस तरह के भ्रष्टाचार की पुनरावृत्ति न हो और शासकीय राशि का सदुपयोग हो सके।