बैकुंठपुर (कोरिया)। जिले में मौसम का मिजाज फिलहाल अस्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 सितंबर को बैकुंठपुर में भी बारिश की संभावना है। बुधवार को करीब 16 मिमी और गुरुवार को लगभग 23 मिमी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है। इन दिनों आसमान में बादल छाए रहने के साथ बिजली गिरने की भी स्थिति बन सकती है।
शुक्रवार और शनिवार को बारिश से राहत मिलेगी और मौसम सामान्य रहेगा। इन दिनों हल्की फुहार या एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं हवा की रफ्तार 10 से 26 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी।
इसके बाद रविवार से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 8 और 9 सितंबर को फिर से बारिश लौटने के आसार हैं। सोमवार को करीब 13 मिमी और मंगलवार को लगभग 16 मिमी वर्षा होने की संभावना है।