आंगनबाड़ी केंद्र के कैंपस में दर्दनाक हादसा : हाथ धोने गए मासूम को सांप ने डसा, मौत

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया)। जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमनारा के आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। केंद्र में आई महज तीन साल की मासूम बच्चे की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश के बाद भी उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।



आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता के अनुसार, मृतक बालक अपनी मां के साथ आंगनबाड़ी केंद्र आया था। वहां उसने भोजन किया और बाद में हाथ धोने के लिए गया। इसी दौरान हाथ और बर्तन धोने के स्थान के नीचे बने छोटे से छेद से अचानक एक सांप निकला और बच्चे को डस लिया। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला और देखते-ही-देखते बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। जिस छेद से सांप निकला था उसे तत्काल बन्द कर दिया गया है। अभी उसे खोदने के लिए सरपंच ने मना किया1 है कहा है कि पुलिस2 आएगी तब उस जगह को खोदा जाएगा।



ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र सुनसान इलाके में स्थित हैं और इनके आसपास घनी झाड़ियां व पेड़-पौधे फैले हुए हैं। समय-समय पर सफाई नहीं होने और अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और लोग प्रशासन से ऐसे केंद्रों के आसपास नियमित सफाई और निगरानी की मांग कर रहे हैं।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!