बैकुंठपुर। शहर के होटल रामसेतु के पास बीती रात एक सड़क हादसा हुआ जो बाद में गंभीर विवाद और मारपीट में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक नाबालिग लड़का स्कूटी से गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क पर गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान पास खड़ी कार का दरवाजा खुल गया, जिससे कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुँच गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नाबालिग लड़के की बेदम पिटाई कर दी गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक व्यक्ति और कुछ महिलाएं बच्चे को छोड़ने को तैयार नहीं थीं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से नाबालिग को छुड़ाया और जिला चिकित्सालय पहुँचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया।
इसी बीच, मारपीट करने वाला पक्ष खुद को पहले डीआईजी इंटेलिजेंस और मंत्री का रिश्तेदार बताकर अस्पताल परिसर में लोगों व डॉक्टरों को धमकाने लगा। बाद में उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताना शुरू कर दिया। यही नहीं, उसके साथ आई महिलाएं भी अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में नाबालिग के परिजनों से उलझती रहीं। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस पूरी तरह बेबस दिखाई दी।
गंभीर घटना के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर दूसरे पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि “नए कानून के अनुसार 14 दिन जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है।”
दुसरी ओर नाबालिग की गंभीर स्थिति और FIR दर्ज न होने से परिजनों सहित आम नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।