बैकुंठपुर। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत संडे ऑन साइकिल अभियान का आयोजन रविवार 24 अगस्त को बैकुंठपुर में किया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और नियमित व्यायाम की ओर प्रेरित करना था। भारी बारिश के बावजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया।
एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में यह साइकिल रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, नया बस स्टैंड, एसईसीएल चौक और कुमार चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची। रैली के दौरान पुलिस अधिकारी और जवान पूरे जोश से एक स्वर में नारे लगाते नजर आए – फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज। रैली ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और लोगों को स्वास्थ्य के महत्व का संदेश भी दिया।
अभियान के दौरान एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने कहा कि फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना आज की आवश्यकता है। केवल आधा घंटा रोज व्यायाम कर हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं और समाज में फिटनेस की प्रेरणा फैला सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करता रहेगा। वहीं, रैली में शामिल पुलिसकर्मियों ने भी संकल्प लिया कि वे खुद नियमित व्यायाम करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उनके साथ एसडीओपी राजेश साहू सहित कई अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया