बैकुंठपुर। आज बुधवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आनी में तालाब के पास एनएच-43 किनारे स्थित एक सुनसान घर में गुरुवार को एक अधेड़ महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी पंकज पटेल, कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा, फोरेंसिक एक्सपर्ट साधना दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।