बैकुंठपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को भव्य स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक से दौड़ का शुभारंभ हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
दौड़ की शुरुआत के साथ ही पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाई। स्वतंत्रता दौड़ शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए मिनी स्टेडियम पहुंची। रास्ते में स्थानीय नागरिक, व्यापारी और विद्यार्थी सड़क किनारे खड़े होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते रहे। इस दौरान पुलिस विभाग और स्वयंसेवकों ने सुरक्षा और व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।
मिनी स्टेडियम पहुंचने के बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर किया गया। जिला प्रशासन का इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना भी है।