कोरिया। कलेक्टर कार्यालय कोरिया में 14 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश राजस्व कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने की। बैठक में 22 अगस्त को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाली एक दिवसीय हड़ताल, पदोन्नति में देरी, वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (CR) समय पर नहीं लिखे जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रांतीय सचिव पंकज पाण्डे, जिला अध्यक्ष शिव गोपाल सारथी, सचिव निराशा श्रीवाश, कोषाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, संयुक्त सचिव रामकुमार राजवाड़े, वीरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निराशा श्रीवाश को सचिव, रवि शंकर पांडे को कोषाध्यक्ष और रामकुमार राजवाड़े को संयुक्त सचिव चुना गया।
संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे फेडरेशन की प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। सदस्यों ने असहमति के कारण बताते हुए कहा कि बीते 3-4 वर्षों से रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, मोहल्ला-मानपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में पदोन्नति लंबित है, CR समय पर नहीं लिखी जा रही और 2014 से विभागीय परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। इन बुनियादी समस्याओं पर फेडरेशन द्वारा अब तक ठोस पहल न किए जाने से कर्मचारी नाराज हैं।
बैठक के अंत में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।