बैकुंठपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बैकुंठपुर में देशभक्ति के माहौल के बीच ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंज उठा और सभी ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बसंत राय एवं रविशंकर राजवाड़े, जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, जिला कार्यालय मंत्री मंजू जिवनानी, मंडल अध्यक्ष अनिल खटिक, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, मंडल महामंत्री रमन गुप्ता, रवि त्रिपाठी, संजय साहू सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश के लिए त्याग, समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने में योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति गीतों के साथ समारोह का समापन हुआ।