कोरिया एसपी रवि कुर्रे सहित कई अफसर होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार कोरिया ज़िले के लिए गर्व की बात है। मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित होने वालों की सूची में कोरिया में पदस्थ या यहां सेवाएं दे चुके कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वर्तमान में कोरिया के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, और कोरिया के एसपी रह चुके और वर्तमान में आईजी ध्रुव गुप्ता, वहीं कोरिया में एडिशनल एसपी रह चुके रोहित कुमार झा को इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा।


इसके अलावा आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट श्रेता राजमणि, इंस्पेक्टर कौशल्या भट्ट, कमलेश कुमार मिश्रा, प्लाटून कमांडर डालसिंह नामदेव, कंपनी कमांडर दिलीप कुमार सिन्हा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार बलुवा को भी मेरिटोरियस अवार्ड प्रदान किया जाएगा।


ये सभी अधिकारी और जवान अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन और समर्पण के लिए सम्मानित होंगे। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि कोरिया पुलिस और जिले के लिए भी गर्व का विषय है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!