हड़ताल पर गईं नर्सें, जिला अस्पताल सूरजपुर में डीएनटीओ और स्मॉल ओटी बंद, अधिकारियों ने सभी अवकाश निरस्त कर स्टाफ को ड्यूटी पर हाज़िर होने का आदेश दिया

Chandrakant Pargir

 

सूरजपुर। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) स्टाफ नर्सों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिला अस्पताल सूरजपुर की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने विशेष कदम उठाए हैं। मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने आदेश जारी कर सभी स्टाफ नर्सों के चाइल्ड केयर लीव, अर्जित अवकाश और मातृत्व अवकाश सहित सभी प्रकार की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। साथ ही सभी नर्सों को 25 अगस्त से अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से जिला चिकित्सालय में देने का निर्देश जारी किया गया है।


स्थिति को संभालने के लिए अस्पताल प्रशासन ने आगे आदेश जारी कर डीएनटीओ (डेस्ट्रक्शन एंड न्यू थियेटर ऑपरेशन) और स्मॉल ओटी को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। हड़ताल के चलते आपातकालीन सेवाओं के संचालन और वार्डों में देखभाल संबंधी कार्यों में परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो रही है।


अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल के दौरान मरीजों की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित न होने देने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की है कि वे मरीजों के हित में जल्द से जल्द कार्य पर लौटें ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य हो सकें।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!