बैकुंठपुर। बीते शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को दिनभर झमाझम बारिश होती रही, वहीं पूरी रात भी बारिश का दौर जारी रहा। रविवार सुबह से भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे बाजार, सड़क और ग्रामीण इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। लगातार हो रही बरसात से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं आम जनजीवन पर असर पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार बैकुंठपुर और आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त तक मौसम अस्थिर बना रहेगा। सोमवार 25 अगस्त को लगभग 6 मिमी, मंगलवार 26 अगस्त को करीब 21 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है। बुधवार 27 अगस्त को 10 मिमी, गुरुवार 28 अगस्त को 7 मिमी और शुक्रवार 29 अगस्त को लगभग 12 मिमी वर्षा दर्ज होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हालाँकि 26 अगस्त को दोपहर बाद से बारिश पर काफी हद तक रोक देखने को मिलेगी, 27 28 अगस्त को मौसम कुछ हद तक साफ होने के संकेत मिल रहे है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ वर्षा का दौर चलता रहेगा।