शिक्षक कांग्रेस कोरिया की नई टीम घोषित- शिक्षा के अधिकार की मजबूती के लिए होगा काम

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस कोरिया जिले के संगठन का विस्तार करते हुए नई टीम की घोषणा की गई है। जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार, 17 अगस्त को घोषित की गई इस टीम से जिलेभर के शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखा गया।



घोषित पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष के रूप में राम सिंह पैकरा (शा. मा. शा. तरगवा) और भूपेंद्र पाल (हायर सेकेंडरी विद्यालय सोनहत) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला महामंत्री पद पर आशीष जायसवाल (शा. मा. शा. अमहर) और जितेंद्र साहू (शा. प्रा. शा. मानपुर) की नियुक्ति हुई है। जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौरव साहू (हायर सेकेंडरी विद्यालय भखार) और लालेंद्र उके (शा. प्रा. शा. रजवारीपारा बैकुण्ठपुर) को सौंपा गया है। वहीं सुरेंद्र कुमार राजवाड़े (शा. प्रा. शा. तलवापारा बैकुण्ठपुर) जिला कोषाध्यक्ष, टिकेस्वर साहू जिला कार्यालय प्रभारी और शिव प्रताप सिंह (शा. प्रा. शा. सागरपुर) ब्लॉक अध्यक्ष बैकुण्ठपुर बनाए गए हैं।


यह नियुक्तियां संरक्षक गजानन तिवारी, शेर मोहम्मद और प्रदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में की गईं। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना और शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हेतु ठोस रणनीति पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा कि नई नियुक्त टीम संगठन को ऊर्जा प्रदान करेगी और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!