32 लाख से अधिक की ठगी का पर्दाफाश : भूमि धोखाधड़ी प्रकरण में फरार आरोपी धराया

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि धोखाधड़ी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शमीम खान पिता मुमताज खान उम्र 42 वर्ष निवासी नरसिंहपुर मझगंवा थाना बैकुंठपुर द्वारा षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए और भूमि विक्रय के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।


जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अप्रैल 2025 को प्रार्थिया सुनीता गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 09 चरचा ने आरोपी पर 16 लाख 90 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया था। इसके बाद 17 अगस्त को प्रार्थिया गिरजा देवी निवासी चरचा ने भी शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने भूमि विक्रय के नाम पर 7 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। इसी दिन प्रार्थी सिकंदर साव निवासी भट्ठीपारा बैकुंठपुर ने भी आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि आरोपी ने उससे भी 7 लाख 90 हजार रुपये हड़प लिए। इन तीनों शिकायतों पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 90/2025, 160/2025 एवं 161/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना के दौरान आरोपी शमीम खान फरार पाया गया, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। अंततः 18 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने तीनों पीड़ितों से नगद एवं चेक के माध्यम से धनराशि लेने की बात स्वीकार की। अब तक की जांच में आरोपी द्वारा कुल 32 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपी ने अन्य व्यक्तियों से भी इसी तरह भूमि विक्रय के नाम पर धोखाधड़ी की है, जिसकी विवेचना जारी है।


इस गंभीर अपराध का खुलासा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन में किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चरचा प्रमोद पांडे, उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, आरक्षक सागर लाल केवट, महिला आरक्षक रंजना एवं सैनिक राजेश टांडे की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब अन्य संभावित पीड़ितों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!